मुंबई की लोकल ट्रेन में सिर्फ खड़े होने को लेकर दो महिलाओं के बीच में बहस छिड़ गई और देखते ही देखते यह बहस इतनी तेज हो गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई है। उसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया पर हर दिन जितने भी वीडियो वायरल होते हैं, उसमें से दो-चार वीडियो लड़ाई के तो निकल ही जाते हैं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लड़ाई के वीडियो जो वायरल होते हैं, वो दिल्ली मेट्रो या फिर किसी दूसरे शहर के मेट्रो के ही नजर आते हैं मगर ऐसा नहीं है कि लड़ाई कहीं और नहीं होती और उनके वीडियो वायरल नहीं होते हैं। अभी सोशल मीडिया पर मुंबई लोकल ट्रेन में दो महिलाओं के बीच हुई लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया। महिलाओं के बीच में हुई भयंकर लड़ाई मुंबई की लोकल ट्रेन को वहां की लाइफ लाइन कहा जाता है मगर इसी ट्रेन में खड़े होने को लेकर दो महिलाओं के बीच में भयंकर लड़ाई हो गई। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि दो महिलाएं आपस में बुरी तरह से लड़ाई कर रही हैं और इस दौरान एक महिला के सिर से खून निकलता हुआ भी नजर आ रहा है। दरअसल खड़े होने को लेकर इनके बीच में बहस हुई और फिर यह बहस देखते ही देखते लड़ाई में बदल गई। वीडियो में कुछ महिलाओं की आवाज सुनाई दे रही हैं जो लड़ाई को रोकने और उन्हें एक दूसरे को छोड़ने के लिए कहती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो मुंबई से सटे कल्याण की तरफ का बताया जा रहा है जो अभी वायरल हो रहा है। रेलवे ने इस मामले में क्या कहा? लोकल ट्रेन में हुई इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया मगर अभी तक इस मामले में रेलवे की तरफ से कोई भी औपचारिक बयान नहीं आया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि इस मामले की जांच की जा रही है और उसके आधार पर ही आगे एक्शन लिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment